राजनांदगांव

सडक़ हादसे में महिला चिकित्सक व रायपुर में नांदगांव के मेडिकल छात्र की मौत
26-May-2025 4:17 PM
सडक़ हादसे में महिला चिकित्सक व रायपुर  में नांदगांव के मेडिकल छात्र की मौत

महिला चिकित्सक शहर के प्रख्यात चिकित्सक धनंजय ठाकुर की पत्नी थी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 26 मई। राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में पदस्थ एक महिला चिकित्सक की जहां सडक़ हादसे में जख्मी होने के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं शहर के स्टेशनपारा के रहने वाले 23 वर्षीय युवा मेडिकल छात्र की राजधानी रायपुर में हृदयघात से मौत हो गई। इन दोनों घटनाओं से चिकित्सक जगत में शोक की लहर है।

मिली जानकारी के मुताबिक 23 मई की रात को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में पदस्थ चिकित्सक डॉ. दीपमाला सिंह स्कूटी से सवार होकर शहर की ओर आ रही थी। उसी दौरान मेडिकल कॉलेज चौक से रामकृष्ण चौराहे के बीच किसी अज्ञात वाहन ने महिला चिकित्सक के वाहन को ठोकर मार दी। जिससे वह मौके पर बुरी तरह से जख्मी हालत में गिर पड़ी। कुछ लोगों की मदद से महिला चिकित्सक को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर रिफर किया गया। बताया जा रहा है कि महिला चिकित्सक बुरी तरह से हादसे में जख्मी हुई थी। जिससे उनकी स्थिति बिगड़ गई थी।

 

राजनांदगांव एसपी मोहित गर्ग की मदद से ग्रीन कारीडोर बनाकर महिला चिकित्सक को राजधानी के रामकृष्ण हास्पिटल में भर्ती कराया गया। 24 मई की रात को उपचार के दौरान महिला चिकित्सक की मौत हो गई। वह शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ. धनंजय ठाकुर की पत्नी है। डॉ. ठाकुर और महिला चिकित्सक का विवाह एक वर्ष पूर्व हुआ था। धनंजय ठाकुर भी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत है। इस हादसे ने ठाकुर परिवार को झकझोर कर रख दिया।

उधर एक और घटना ने स्थानीय स्टेशनपारा के स्व. डॉ. संजय मेश्राम के सुपुत्र यश मेश्राम की राजधानी रायपुर में हृदयघात के चलते मृत्यु हो गई। यश 23 वर्ष के थे। वह रायपुर स्थित रिम्स मेडिकल कॉलेज के छात्र थे। रायपुर में रहकर वह एमबीबीएस द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत थे।   3 साल पहले यश के पिता डॉ. संजय मेश्राम का निधन हुआ था। इन दोनों खबरों ने चिकित्सक जगत को हिलाकर रख दिया है।


अन्य पोस्ट