राजनांदगांव

राजनांदगांव, 26 मई। छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष नीलू शर्मा ने रविवार को वार्ड क्र. 37 पार्षद कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 122वें संस्करण को वार्डवासियों व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ टीवी के माध्यम से सुना।
श्री शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज के संस्करण में समाज के उन नायकों का उल्लेख किया, जो नि:स्वार्थ भाव से देशहित में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, जल-संरक्षण, जनभागीदारी से राष्ट्र निर्माण और लोकल फॉर वोकल जैसे विषयों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की यह बात अत्यंत प्रेरणादायक रही कि आज भारत का युवा वर्ग देश के लिए नए-नए प्रयोग कर रहा है, नवाचार कर रहा है और भारत की छवि को वैश्विक मंच पर ऊंचा उठा रहा है। यह ‘मन की बात’ नहीं वास्तव में हर भारतवासी की भावना और आत्मा की आवाज बन चुकी है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच हमें यह विश्वास देती है कि भारत केवल आर्थिक या तकनीकी शक्ति नहीं, बल्कि संस्कार और संस्कृति से भरपूर ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ का संदेश देने वाला राष्ट्र है। इस अवसर पर पार्षद जैनम बैद, वरिष्ठ कार्यकर्ता उत्तम गिडिया, मनीष गोलछा, मधु बैद, भागचंद गिडिय़ा, राजू खंडेलवाल, पीयूष बैद, मुदित चितलांग्या, बंशी साहू, राजू तंवर, प्रथम जैन सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।