राजनांदगांव

विकसित कृषि संकल्प अभियान 29 से
24-May-2025 11:58 PM
विकसित कृषि संकल्प अभियान 29 से

राजनांदगांव, 24 मई। भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् की सहभागिता से 29 मई से 12 जून तक खरीफ पूर्व राष्ट्रव्यापी ‘‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’’ चलाया जाएगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य खरीफ फसलों की नवीनतम तकनीकों के संबंध में कृषकों को जागरूक करना, विभिन्न कृषकोन्मुखी शासकीय योजनाओं एवं नीतियों के संबंध में प्रचार-प्रसार करना, मृदा स्वास्थ्य पत्रक की अनुशंसा के आधार पर उर्वरक तथा सूक्ष्म तत्वों की आवश्यक मात्रा के निर्धारण के लिए कृषकों को जागरूक करते संतुलित उर्वरक उपयोग को बढ़ावा देना, कृषकों से प्राप्त सुझाव व समस्याओं एवं कृषकों द्वारा किए गए नवाचारों के संबंध में जानकारियों का संकलन तथा इसके आधार पर आवश्यक अनुसंधान प्राथमिकताओं का निर्धारण करना है।


अन्य पोस्ट