राजनांदगांव
.jpg)
आयुक्त ने सुबह भ्रमण कर अवैध बोर्ड हटाने दिए निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 मई। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने गुरुवार सुबह जीई रोड में साफ-सफाई का जायजा लेकर अतिक्रमण हटाने तथा कचरा फैलाने वालों पर जुर्माना लगाने कहा। उन्होंने विज्ञान बोर्डों का निरीक्षण कर अवैध बोर्ड हटाने के भी निर्देश दिए।
श्री विश्वकर्मा ने गुरुवार को सफाई निरीक्षण में जीई रोड पेंड्री चौक से पार्रीनाला तक लगे विज्ञापन बोर्ड का निरीक्षण कर प्र. सहायक राजस्व अधिकारी अशोक चौबे को अवैध रूप से लगे बोर्ड हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रोड में लगे विज्ञापन बोर्ड से यातायात बाधित होने के साथ-साथ दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
विज्ञापन बोर्डों की जांच कर अवैध बोर्ड तत्काल हटाने संबंधित को निर्देशित करने कहा। अपालन पर संबंधित के विरूद्ध जुर्माना लगा जब्ती की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में भी विद्युत पोल एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर बिना अनुमति के छोटे-बड़े बोर्ड लगा दिए जाते हैं, जिन्हें भी नोटिस देकर हटाने की कार्रवाई करने निर्देशित किया, नहीं हटाने की स्थिति में जब्ती की कार्रवाई करें। जीई रोड़ में सफाई का जायजा लेकर साफ-सफाई रखने, कचरा फैलाने वालों पर कार्रवाई कर जुर्माना लगाने संबंधित को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि जीई रोड में शहर के अलावा बाहर के लोगों का भी आना-जाना लगा रहता है, जहां से शहर की छवि प्रदर्शित होती है, इसलिए जीई रोड में साफ -सफाई रखे, नाली-नालों की सफाई करें, रोड के किनारे के दुकानदारों व ठेला-खोमचा वालों को साफ -सफाई रखने समझाईश दें। अतिक्रमण करते देख हटाने की कार्रवाई करें।
उन्होंने आम्बेडकर चौक फ्लाई ओवर के नीचे लगे अस्थाई होटल, खोमचा का जायजा लेकर गंदगी देख जुर्माना लगाने कहा। उन्होंने संबंधित से कहा कि अतिक्रमण कर व्यवसाय न करें और साफ-सफाई रखे, साफ-सफाई के अभाव में संबंधित से जुर्माना वसूला गया। इसी प्रकार सिंधी कालोनी के पास रोड में अतिक्रमण कर बास बल्ली से दुकान बनाया गया था, जिसे हटवाया गया। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण या गंदगी करने वालों पर जुर्माना लगा हटाने की कार्रवाई करें।