राजनांदगांव

राजनांदगांव, 24 मई। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री कमलेश सूर्यवंशी ने पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय, महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, शासकीय एकलव्य आदर्श विद्यालय शिक्षण संस्थान के सामने स्थित 15 दिन पूर्व खुले शराब दुकान को तत्काल हटाए जाने की मांग विधानसभा अध्यक्ष, सांसद व कलेक्टर से की।
श्री सूर्यवंशी ने बताया कि राजनांदगांव बायपास मार्ग रेवाडीह स्थित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय, महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था तथा शासकीय एकलव्य आदर्श विद्यालय शिक्षण संस्थानों के ठीक सामने महज 20 मीटर के अंतराल में राजनांदगांव आबकारी विभाग द्वारा नियम विरूद्ध शासकीय शराब दुकान खोलकर उसका संचालन किया जा रहा है, जो कि अत्यंत निंदनीय व गैर जिम्मेदाराना और विचलित करने वाला विषय है।