राजनांदगांव

उपद्रवियों व शराब पीने सुविधा उपलब्ध कराने वालों पर कार्रवाई
24-May-2025 11:39 PM
 उपद्रवियों व शराब पीने सुविधा उपलब्ध कराने वालों पर कार्रवाई

नगर में निकाला जुलूस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 मई।
सार्वजनिक स्थानों में उपद्रव और सार्वजनिक स्थानों में शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वालों के विरूद्ध खैरागढ़ पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपियों के विरूद्ध छग आबकारी अधिनियम एवं उपद्रवियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। उपद्रवियों का नगर में जुलूस भी निकाला गया।

 

मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस टीम केसीजी द्वारा जुआ, सट्टा एवं अवैध शराब बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने लगातार कार्रवाई किया जा रहा है। इसी कड़ी में 23 मई को खैरागढ़ पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पिलाने वालों के संस्थान पर रेड कार्रवाई किया गया। मौके पर आरोपी अमित कंडारा निवासी धरमपुरा, चेतन सारथी निवासी तुरकारी, गणेश निषाद निवासी दाऊचौरा, संजय ढीमर निवासी धरमपुरा खैरागढ़, मनीष यादव बरेठपारा खैरागढ़ को सार्वजनिक स्थान  में शराब पिलाने सुविधा उपलब्ध कराते पकड़ा गया।
आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध  धारा 36 (सी) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
 दूसरी ओर बढ़ते आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु थाना क्षेत्रांतर्गत सार्वजिनक स्थानों में उपद्रव कर आमजन को परेशान करने वाले अनावेदकगण फनीश उर्फ  अमन रजक ठाकुरपुर खैरागढ़, भोजराज उर्फ बुटीक रजक बाजार अतरिया खैरागढ़ एवं त्रिभुवन ध्रुव के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया।


अन्य पोस्ट