राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 मई। शहर की समस्याएं एवं निगम कर्मियों वेतन संबंधी परेशानी को लेकर आमरण-अनशन पर बैठे छमुमो के नेताओं को नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष संतोष पिल्ले ने अपना समर्थन दिया है।
छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष प्रेमनारायण वर्मा व निगम के सफाई कर्मी नेता चंद्रिका प्रसाद सिन्हा सहित अन्य पिछले तीन दिनों से 12 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे आमरण-अनशन को जायज बताते श्री पिल्ले ने कहा कि महापौर द्वारा अभी तक उनकी मांगो को पूरा कर दिए जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा न हो सका, इसलिए अपनी मांगों को फिर से दुहराते हुए मोर्चा के नेता निगम कर्मियों को साथ लेकर आमरण-अनशन में बैठने मजबूर हुए। नेता प्रतिपक्ष श्री पिल्ले ने निगम के ठीक सामने चल रही उक्त आमरण-अनशन के संबंध में कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे का ध्यान आत्कृष्ट किया और शीघ्र ही उनसे उक्त आमरण-अनशन समाप्त करवाने पहल करने का निवेदन किया।


