राजनांदगांव

शिक्षकों को मानसिक रूप से प्रताडि़त करना पूरी तरह अनुचित है- महेंद्र यादव
19-May-2025 4:34 PM
शिक्षकों को मानसिक रूप से प्रताडि़त करना पूरी तरह अनुचित है- महेंद्र यादव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 मई।
जिला कांग्रेस कमेटी  ग्रामीण  महामंत्री व जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में इन दिनों भाजपा सरकार द्वारा सुशासन तिहार मनाया जा रहा है। गांव-गांव में सुशासन तिहार मनाकर लोगों के समस्याओं का त्वरित निदान करने का आश्वासन भाजपा सरकार दे रही है।

दूसरी तरफ भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश के करीब 4000 स्कूल बंद होने और 35 हजार शिक्षकों के पद पद खत्म हों जाएंगे जिससे शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है और यह निर्णय को शिक्षकों के सम्मान पर कुठाराघात बताते हुए श्री यादव ने आगे कहा कि शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के नाम पर शिक्षकों को मानसिक रूप से प्रताडि़त करना पूरी तरह अनुचित है। उन्होंने कहा कि वर्तमान रूप में यह कदम शिक्षकों में असंतोष और असुरक्षा की भावना फैला रहा है जो शिक्षा के स्तर पर भी असर डाल  सकता है।
 श्री यादव ने आगे कहा कि एक तरफ भाजपा सरकार द्वारा सत्ता सरकार में आते ही छत्तीसगढ़ राज्य में 67 नई नई शराब दुकान खोलकर छत्तीसगढ़ के लोगों को शराब परोसने का काम साय सरकार कर रही है नई-नई शराब दुकान खोलने से युवाओं को शराब की ओर मुख मोडऩे का काम सरकार कर रही है।

 

 दूसरी तरफ शिक्षा व्यवस्था में युक्तियुक्तकरण की फरमान से शिक्षकों के सम्मान पर कुठाराघात हुआ है श्री यादव ने आगे कहा कि शिक्षा जगत से जुड़े शिक्षकों को भय असुरक्षा सताने लगी है और उन्होंने कहा कि शिक्षकों के परिवार के लिए अनेक मुसीबत आएगी और सवाल यह है कि क्या भाजपा सरकार शिक्षा पद्धति को कमजोर करके छत्तीसगढ़ को पीछे धकेलना का कार्य भी कर रही है जो कि न्यायोचित नहीं है जहां छत्तीसगढ़ सरकार नई-नई शराब दुकान खोलकर शराब परोस रही है वही शिक्षा के मंदिरों को बंद कर  गहरी  साजिश करके एक तरफ से शिक्षकों को परेशान करने का काम भाजपा सरकार द्वारा की जा रही है जिससे शिक्षको में भारी आक्रोश व्याप्त करते हुए प्रदेश स्तरीय आंदोलन की चेतावनी भी दी जा रही है यह लड़ाई अब शुरू होती दिखाई दे रही है कहीं ना कहीं शिक्षकों के मान सम्मान को ठेस पहुंचाने का कार्य बीजेपी सरकार कर रही है।


अन्य पोस्ट