राजनांदगांव

समाधान शिविर में 1280 आवेदनों का समाधान
15-May-2025 3:05 PM
समाधान शिविर में 1280 आवेदनों का समाधान

राजनांदगांव, 15 मई। जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत बुधवार को जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के ग्राम पंचायत बांधाबाजार एवं नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के गंज चौक मंडी, बाजारपारा में समाधान शिविर आयोजित किया गया। बांधाबाजार में आयोजित समाधान शिविर में सभी पात्र 1280 आवेदकों को लाभान्वित किया गया। इसी प्रकार नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत प्राप्त प्राप्त 308 आवेदन निराकृत करते ग्रामीणजनों को लाभान्वित किया गया।

बांधाबाजार में आयोजित समाधान शिविर में 3 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत मकान पूर्ण होने पर आवास की चाबी प्रदाय किया गया। 5 हितग्राहियों के लिए पेंशन स्वीकृत किया गया है। 15 हितग्राहियों को राशन कार्ड, 10 हितग्राहियों को मनरेगा जॉब कार्ड, 4 हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका,  2 वरिष्ठ नागरिक को वय वंदन कार्ड, 5 किसानों को उन्नत धान बीज, 5 ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त होने पर प्रशस्ति पत्र, 2 हितग्राही को निक्षय पोषण आहार, 9 महिला समूह को प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया गया। इसी प्रकार 2 हितग्राही निक्षय पोषण किट, 1हितग्राही को मछली जाल, 1 हितग्राही को जाति प्रमाण पत्र वितरित किया गया।इसी प्रकार नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी में आयोजित समाधान शिविर में 7 हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड एवं 3 हितग्राही को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया।

 

समाधान शिविर को संबोधित करते कलेक्टर  तुलिका प्रजापति ने कहा कि समाधान शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जा रहा है। कलेक्टर ने शिविर में पहुंचकर स्टॉल निरीक्षण की। कार्यक्रम में  संजीव शाह,  नोहरू रजक, शेश्वरी धुर्वे, पूनऊराम फूलकवरे, शंकर प्रसाद तिवारी,  आशीष,  संदीप मेश्राम, मुकुंद जनबंधु, देवकी यादव, पवन तुलावी, ललित कोसरे, खिलेश्वरी उइके, भारती चन्द्राकर, विजेंद्र सिंह पाटले,हेमेन्द्र भुआर्य, प्रियंवदा रामटेके सहित सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट