राजनांदगांव

चेंबर ऑफ कामर्स ने प्याऊ घरों का किया उद्घाटन
14-May-2025 5:08 PM
चेंबर ऑफ कामर्स ने प्याऊ घरों का किया उद्घाटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 मई।
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ  कामर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा इस भीषण गर्मी में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने मोबाइल एसोसिएशन और जिला सराफा एसोसिएशन के सहयोग से प्याऊ घरों का शुभारंभ किया।  चेंबर के जिलाध्यक्ष कमलेश बैद ने बताया कि चेंबर ऑफ  कामर्स ने सभी व्यापारी संघों से इस पुण्य कार्य में अपनी सहभागिता निभाने की अपील की। चेंबर ऑफ कामर्स द्वारा राजनांदगांव में स्थाई प्याऊ घरों सहित चलित प्याऊ द्वारा भी शीघ्र ही आम जनता के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाने की योजना है। जिसमें गंज लाइन ने मोबाईल एसोसिएशन और भारत माता चौक में जिला सराफा एसोसिएशन के सौजन्य से प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर चेंबर ऑफ  कामर्स के वरिष्ठ एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री खूबचंद पारख, प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक बिंदल, प्रदेश मंत्री तरूण लहरवानी, मोबाईल एसोसिएशन से अरूण डुलानी, जिला सराफा संघ से नथमल कोटडिया सहित चेंबर, मोबाईल एसोसिएशन एवं जिला सराफा एसोसिएशन के समस्त वरिष्ठ एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट