राजनांदगांव

फौजी परिवार को तस्कर होने के शक पर थाना में रखा रातभर, आईजी के निर्देश पर टीआई निलंबित
05-May-2025 4:22 PM
फौजी परिवार को तस्कर होने के शक पर थाना में रखा रातभर, आईजी   के निर्देश पर टीआई निलंबित

मोहला-मानपुर जिले के चिल्हाटी प्रभारी रविशंकर डहरिया पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 5 मई। मोहला-मानपुर जिले के चिल्हाटी थाना प्रभारी रविशंकर डहरिया को महाराष्ट्र के एक फौजी परिवार के साथ कथित ज्यादती करने के मामले में आईजी अभिषेक शांडिल्य के निर्देश पर एसपी वाईपी सिंह ने निलंबित कर दिया है।

थाना प्रभारी पर आरोप है कि महाराष्ट्र का रहने वाला फौजी परिवार को कथित मवेशी तस्करी की आशंका पर रातभर थाने में बिठाए रखा। जबकि गढ़चिरौली के ग्राम खुनारा के रहने वाले पीडि़त परिवार का फौज से वास्ता रहा है। आईजी ने मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद एसपी को सीधे टीआई के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करने का आदेश दिया। बताया जा रहा है कि एसडीओपी स्तर के एक अधिकारी को टीआई के खिलाफ लगे आरोपों की जांच का भी जिम्मा सौंपा गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक चिल्हाटी थाना से सटे गढ़चिरौली के रहने वाले फौजी परिवार के लोग भड़सेना पंचायत के आश्रित ग्राम कोलिहाटोला के रहने वाले रामकुमार सलामे से किसानी के लिए एक जोड़ी बैल खरीदा था। जिसमें फौजी चतुर सिंधराम का बड़ा भाई मधुर सिंधराम बैल खरीदकर चिल्हाटी क्षेत्र के देवदास साहू के मालवाहक में मवेशी लेकर वापस लौट रहा था। इस बीच चिल्हाटी थाना के सामने आबकारी चेकपोस्ट में मवेशी तस्करी की आशंका के चलते मालवाहक को रोका गया।

 

फौजी द्वारा सत्य जानकारी देने के बावजूद थाना प्रभारी के निर्देश पर सभी को थाना में बिठाकर रख दिया गया। इसके एवज में थाना प्रभारी व स्टॉफ द्वारा मोटी रकम की मांग की जा रही थी। बताया जा रहा है कि घटना 20 अप्रैल की रात की है। रातभर थाना में रहने के बाद पीडि़त मधुर सिंधराम की मां की अगले दिन 21 अप्रैल को मौत हो गई। किसी तरह मिन्नत कर वह थाना से गांव पहुंचा। इस बीच मामला सार्वजनिक हो गया। मामला सामने आने के बाद आईजी ने एसपी को सीधे निलंबित करने के निर्देश दिए। टीआई के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।


अन्य पोस्ट