राजनांदगांव

कार्यों का दिखना चाहिए सकारात्मक परिणाम- कलेक्टर
05-May-2025 3:50 PM
कार्यों का दिखना चाहिए सकारात्मक परिणाम- कलेक्टर

राजनांदगांव, 5 मई।  कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने 30 अप्रैल को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नगरीय निकायों में किए जा रहे विभिन्न सेवाओं, व्यवस्था के संबंध में कामकाज दुरूस्त करने सघन समीक्षा की।  कलेक्टर ने कहा कि नगर निगम की टीम को शहर में पेयजल, स्वच्छता, सडक़ निर्माण के साथ ही विभिन्न आयामों में सक्रियतापूर्वक कार्य करने की जरूरत है तथा इसका सकारात्मक परिणाम दिखाई देना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी अंतर्गत पूर्ण किए गए तथा निर्माणाधीन आवास के संबंध में जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि ऐसे आवास जो पूर्ण हो गए है, उन्हें निर्धारित समय-सीमा में प्राथमिकता से आबंटित कर दें। अतिक्रमण एवं व्यवस्थापन की समस्या का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि स्लम क्षेत्रों एवं झुग्गी बस्ती के किनारे निवास करने वाले जरूरतमंदों को एएचपी के तहत बने आवासों में विस्थापित करना है तथा शासकीय भूमि को आधिपत्य में लेना है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्माणाधीन आवास को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाएं। उन्होंने कहा कि बारिश को ध्यान में रखते  नालियों की सफाई का कार्य जेसीबी से प्राथमिकता देते करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मई के अंतिम सप्ताह तक बारिश के पहले नालियों के साफ-सफाई का कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए, इस कार्य को गंभीरतापूर्वक करें। शहर में जल भराव की स्थिति नहीं होनी चाहिए। बारिश के मद्देनजर पानी के निकासी की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर के जिन स्थानों पर जल भराव की स्थिति बनती है, ऐसे क्षेत्रों का चिन्हांकन करते वहां साफ-सफाई करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि उपलब्ध संसाधनों के अनुरूप अच्छा कार्य करें। उन्होंने सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के संबंध में जानकारी ली।

कलेक्टर भुरे ने कहा कि महत्वपूर्ण चौक-चौराहों में निर्मित महापुरूषों की मूर्तियां, कलाकृतियां, विभिन्न संरचनाओं की मरम्मत, सुधारात्मक कार्य एवं सांैदर्यीकरण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि चौक-चौराहों, डिवाईडर, मंदिर परिसर, तालाब-परिसर, गार्डन सभी का रख-रखाव अच्छी तरह होना चाहिए। पहली बारिश होने के बाद शहर के रोड, चौक-चौराहों, डिवाईडर सहित अन्य स्थानों पर छायादार एवं फलदार पौधे लगाएं। इसके लिए 31 मई तक आवश्यक तैयारी पूरी करने कहा।

नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1930 मकान है। जिसमें लखोली के 304 आवास पूर्ण व 198 मकान आबंटित किए जा चुके हैं। मोहारा में 145 आवास पूर्ण हो चुके हैं। रेवाडीह में 150 आवास पूर्ण हो चुके हंै तथा रेवाडीह में ही 45 आवास पूर्ण हो चुके है तथा अधिकांश मकान आबंटित किए जा चुके है। पेंड्री में 138 आवास पूर्ण हो चुके हैं तथा मोहारा में 238 मकान निर्माणाधीन है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर में साफ-सफाई का कार्य जारी है। जिले में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन का कार्य अच्छा है। शहर के 44 हजार घर एवं दुकान से यूजर चार्ज प्राप्त हो रहा है और रसीद भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि बारिश को ध्यान में रखते जेसीबी एवं पोकलेन के माध्यम से नालियों की साफ-सफाई दो चरण में कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना से यूके रामटेके, राजेश मिश्रा एवं सब इंजीनियर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट