राजनांदगांव

पटरीपार इलाके में पेयजल संकट को लेकर सडक़ में घंटेभर प्रदर्शन
03-May-2025 8:46 PM
 पटरीपार इलाके में पेयजल संकट को लेकर सडक़ में घंटेभर प्रदर्शन

कांग्रेस-वार्डवासियों में दिखा आक्रोश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 3 मई। पटरीपार इलाके में पेयजल संकट को लेकर कांग्रेस और पटरीपार वार्ड के नागरिकों ने शनिवार सुबह चिखली की ओर जाने वाले फ्लाई ओवर के नीचे करीब घंटेभर सडक़ में बैठकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने आक्रोश दिखाते जमकर नारेबाजी की। हालांकि सडक़ में प्रदर्शन के चलते सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें भी लगी रही। घंटेभर प्रदर्शन के बाद कांग्रेस ने वार्डवासियों के साथ नगर निगम आयुक्त के नाम पेयजल संकट का निराकरण करने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।

उत्तर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आसिफ अली और वार्डवासियों का कहना है कि शहर में कई दिनों से पानी की समस्या बढ़ गई है तथा पटरीपार अंडरब्रिज कार्य के कारण मुख्य पाईप लाइन काट दिया गया है। इस कारण स्टेशनपारा, गौरीनगर, चिखली, रामनगर, शंकरपुर, शांतिनगर, ढ़ाबा, मोतीपुर, बजरंगपुर नवागांव एवं अन्य वार्डों में पानी की समस्या बढ़ गई है।

बताया जा रहा है कि उक्त वार्ड मजदूर बाहल्य क्षेत्र है एवं सघन आबादी/बसाहट वाला क्षेत्र है, जो पेयजल की गंभीर समस्या से जूझरहा है। पेयजल की आपूर्ति एक टाईम करने से पेयजल की भीषण समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अमृत योजना के अंतर्गत पाईप लाइन बिछाई गई है। जिसके कारण पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति पूर्व से ही बाधित है। उक्त वार्डों के कई घरों में अमृत योजना के अंतर्गत नलों में पानी भी नहीं आ रहा है। उक्त वार्डों में पानी की गंभीर समस्या को देखते हुए 7 दिनों के भीतर पानी की समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो वार्डवासियों के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी निगम प्रशासन की होगी। 

सडक़ पर लगी रही वाहनों की लंबी कतार

कांग्रेस और वार्डवासियों के सडक़ पर उतरने से चिखली और इमाम चौक जाने वाले रास्ते में वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। इस प्रदर्शन के चलते लोगों को घंटेभर जाम के बीच फंसने मजबूर होना पड़ा। वहीं वाहन चालकों में भी आक्रोश नजर आया। इधर खैरागढ़ से शहर की ओर और शहर से खैरागढ़ जाने वाले वाहन से लेकर चार पहिया, बस, ट्रक समेत अन्य वाहनों को जाम के चलते परेशानी उठानी पड़ी।

प्रदर्शन में थे शामिल

चिखली की ओर जाने वाले फ्लाई ओवर के नीचे  प्रदर्शन के दौरान पूर्व महापौर हेमा देशमुख, आसिफ अली, संतोष पिल्ले, अमीन हुद्दा, मनीष गौतम, अब्बास  खान, अभिमन्यु मिश्रा समेत बड़ी संख्या में पटरीपार के महिलाएं और पुरूष शामिल थे।


अन्य पोस्ट