राजनांदगांव

फर्जी कॉल से रहें सावधान, पुलिस को दें सूचना
03-May-2025 3:11 PM
फर्जी कॉल से रहें सावधान, पुलिस को दें सूचना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 मई
। नौकरी लगाने, नीट पेपर एवं बोर्ड परीक्षाओं में पास कराने के नाम पर फर्जी कॉल आ रहे हैं, ऐसे कॉल से सावधान रहने राजनांदगांव पुलिस ने लोगों से अपील की। 
मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव पुलिस ने एडवायजरी जारी करते लोगों से अपील की है कि बेहतर परीक्षा परिणाम का झांसा देकर बच्चों व पालकों को ठगने की फिराक में सायबर ठगी करने वाला गिरोह द्वारा फर्जी कॉल से परीक्षा में अच्छे नंबर व पास कराने का प्रलोभन देकर ठगों द्वारा ऑनलाइन रुपयों की मांग की जा रही है। साथ ही संपर्क करने में जुटा हुआ है। फर्जी कॉल्स की सूचना पुलिस को दें। 

पुलिस के अनुसार किसी भी तरह का लिंक और फोन आने पर उसे जानकारी शेयर न करें, किसी भी परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण कराने एवं नंबर बढ़ाने के संबंध में कोई भी कॉल या लिंक मिलने पर जवाब न दें। बैंकिंग जानकारी ओटीपी, यूपीआई डिटेल्स साझा न करें। इस तरह के फर्जी कॉल की सूचना तत्काल सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दर्ज कराएं या अपने निकटतम पुलिस थाना में सूचना देने का आह्वान पुलिस ने किया।
 


अन्य पोस्ट