राजनांदगांव

राजनांदगांव, 3 मई। सुशासन तिहार के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी से आमजनों को अवगत कराने एवं विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समाधान शिविर हेतु क्लस्टरवार तिथि व स्थान निर्धारित किया गया है। तिथि एवं क्लस्टरवार निर्धारित स्थान के अनुसार जनपद पंचायत मोहला के अंतर्गत 5 मई को ग्राम पंचायत विजयपुर में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 8 मई को ग्राम पंचायत धोबेदंड, 13 मई को ग्राम पंचायत दनगढ़, 15 मई को ग्राम पंचायत मोहभ_ा, 19 मई को ग्राम पंचायत पेंदाकोड़ों, 22 को ग्राम पंचायत भोजटोला एवं 26 मई को ग्राम पंचायत कुम्हली में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत 5 मई को ग्राम पंचायत छछानपाहरी में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 9 मई को ग्राम पंचायत चिल्हाटी, 14 को बांधाबाजार, 16 को कौड़ीकसा, 19 को आमाटोला, 22को आतरगांव, 27 को मोंगरा एवं 29 मई को बीहरीकला में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत मानपुर के अंतर्गत 6 मई को भारीटोला में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। वहीं 8 मई को सीतागांव, 13 को नेडगांव, 16 को पानाबरस, 20 को औंधी, 23 को खडग़ांव एवं 28 मई को ग्राम पंचायत दिघवाड़ी में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत 5 मई को मंगल भवन में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
14 मई को गंज चौक कृषि मंडीएवं 26 मई को टाउन हॉल में समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। समाधान शिविर का आयोजन को लेकर प्रत्येक शिविर में एक निश्चित थीम निर्धारित किया गया है।