राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 मई। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान में जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी उत्कृष्ट कार्य कर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। गत दिवस 30 अप्रैल को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जिले के अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया।
उन्होंने कहा कि जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में चलाया गया अभियान ने टीबी नियंत्रण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों की मेहनत के बदौलत यह प्रयास सफल होता दिख रहा है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. राकेश वर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में रायपुर के अटल बिहारी वाजपेई सभागार मेडिकल कॉलेज में आयोजित किया गया था। इसमें स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया और मिशन संचालन डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी को प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया।