राजनांदगांव

सेवानिवृत्त शिक्षकों को विदाई
03-May-2025 2:55 PM
सेवानिवृत्त शिक्षकों को विदाई

राजनांदगांव, 3 मई। डोंगरगांव विकासखंड अंतर्गत संकुल किरगी के सेवानिवृत्त शिक्षकों को विगत दिनों विदाई दी गई। पूर्व माध्यमिक शाला किरगी के सेवानिवृत्ति उच्च वर्ग शिक्षक एवं पूर्व संकुल समन्वयक कीर्ति कुमार गंगबेर, सेवानिवृत्त उच्च वर्ग शिक्षक चेतन सिंह साहू एवं पूर्व माध्यमिक शाला रूदगांव के सेवानिवृत प्रधान पाठक दिलीप चंद्र खोब्रागड़े को किरगी संकुल के शिक्षकों द्वारा विदाई दिया गया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता विकासखंड शिक्षा अधिकारी डोंगरगांव आरएल पात्रके ने की। प्राचार्य नरोत्तम लाल कमरिया ने स्वागत उद्बोधन दिया। इस अवसर पर सभी सेवानिवृत शिक्षकों को स्मृति चिन्ह एवं सम्मान भेंट किया गया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन एवं समापन की घोषणा मेहन्दूराम पटेल ने किया। संचालन सुन्दर साहू व संतोष देवांगन ने किया। 

 


अन्य पोस्ट