राजनांदगांव

संतान पालन अवकाश का मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 मई। राजनांदगांव स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नर्सों को संतान पालन अवकाश के लिए अधिकारियों और कार्यालय के चक्कर काटना पड़ रहा है। जिसके चलते आवेदन जमा करने में विलंब हो रहा है। साथ ही आवेदन समय-सीमा जमा नहीं हो पा रहा है। समय-सीमा में जमा किए गए आवेदनों में भी बिना कारण बताए 20 दिन पश्चात मूलत: वापस कर दिया जाता है। प्रशासन के इस रवैये से नर्सिंग स्टाफ में काफी रोष व्याप्त है।
अधीक्षक डॉ. अतुल देशकर द्वारा मेडिकल कॉलेज के किसी सहा. प्राध्यापक को नोडल आफिसर बनाया गया है। जिनके द्वारा नर्सिंग स्टाफ से दुव्र्यवहार की शिकायत आ रही है । स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के उप प्रांताध्यक्ष पीसी जेम्स ने भी ऐसी घटना की निंदा करते कहा है कि नर्सिंग स्टाफ तीनों पाली में ड्यूटी कर आपातकालीन सेवाओं का संपादन करते हैं। उनसे किए जा रहे दुव्र्यवहार व भेदभाव दुखद है। अस्पताल प्रशासन नर्सों की समस्याओं का सहानुभूतिपूर्वक निराकरण नहीं किए जाने पर आंदोलन किया जाएगा।
जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन की होगी।