राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 मई। अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी युवक के पास से पुलिस ने 7 बोतल गोवा अंग्रेजी शराब जब्त कर जेल भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा के दिशा-निर्देश में डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों, शराब कोचियों/तस्करों, सटोरियों, संदिग्ध व्यक्तियों, पॉकेटमार, चाकूबाज एवं अन्य असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 1 मई को डोंगरगढ़ पुलिस आरोपी योगेश रायपुरी 26 साल निवासी खुंटापारा डोंगरगढ़ को पुराना कॉलेज के सामने चिचोला रोड डोंगरगढ़ के पास 7 बोतल गोवा अंग्रेजी शराब कीमती 3360 रुपए जब्त कर आरोपी को धारा 34(2) छग आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।