राजनांदगांव

मोंगरा से शहर की प्यास बुझाने पहुंचा एक हजार क्यूसेक पानी
01-May-2025 2:55 PM
मोंगरा से शहर की प्यास बुझाने पहुंचा एक हजार क्यूसेक पानी

मई के पहले पखवाड़े के लिए मोहारा एनीकट लबालब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 1 मई। भीषण गर्मी के बीच शिवनाथ नदी के स्थानीय मोहारा एनीकट फिर से लबालब हो गया है।

मई के पहले पखवाड़े के लिए मोंगरा जलाशय से पानी की एक बड़ी खेप पहुंची है। शहर में गहराते पेयजल संकट के लिए यह एक राहत भरी खबर है। मोगरा जलाशय से इस सीजन में पहली मर्तबा एक हजार क्यूसेक पानी एनीकट में पहुंच गया है।

ज्ञात हो कि मोहारा एनीकट में पानी कम होने से नगर निगम शहर की जनता को दो दिन में तीन टाईम पेयजल उपलब्ध करा रहा है। जिसमें दो दिन सुबह और एक टाईम शाम को शहर की जनता को पेयजल मिल रहा है।

भीषण गर्मी में शहर की प्यास बुझाने की चिंता को लेकर नगर निगम ने मोंगरा जलाशय से पानी छोडऩे कहा था। वहीं कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने मोंगरा बैराज से पानी छोडऩे और नदी से पानी चोरी होने की शिकायतों को लेकर निगरानी समिति गठित कर संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए थे, ताकि पानी मोहारा एनीकट तक पहुंच सके। वहीं उन्होंने  नदी से पानी चुराने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के संकेत भी दिए थे।

 कलेक्टर ने कहा था कि बारिश के दिनों में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विद्युत की सतत आपूर्ति होती रहे तथा इसके अनुरूप संधारण एवं रख-रखाव करने की आवश्यकता है।

उल्लेखनीय है कि ग्रीष्म ऋतु में सुचारू पेयजल के लिए महापौर मधुसूदन यादव तथा नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा समय-समय पर मोहारा शिवनाथ नदी तथा जल संयंत्र गृह का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे हैं।

 

साथ ही जल विभाग का अमला प्रतिदिन मोहारा शिवनाथ नदी में जल स्तर का निरीक्षण कर रॉ-वाटर एवं क्लीयर वाटर की जांच  नल घर मोहारा लैब में किया जा रहा है। इस वर्ष ग्रीष्म ऋतु में पूर्व से ही मोहारा शिवनाथ नदी में जल स्तर कम हो गया।

 जिससे पानी सप्लाई में व्यवधान हुआ। पेयजल की सुचारू सप्लाई के लिए मोखली, मटियामोती, मोगरा जलाशय से समय-समय पर पानी लिया जा रहा है और शहर में दो दिन में तीन समय पानी सप्लाई की जा रही है।

आगामी माह में भी सुचारू पेयजल के लिए दो दिन पहले महापौर मधुसूदन यादव मोहारा जल संयंत्र गृह का निरीक्षण कर रॉ वाटर की स्थिति एवं अन्य सुविधा की जानकारी लेकर एनीकट में पानी की उपलब्धता के आधार पर मोंगरा जलाशय से पानी लेने निर्देशित किया था।


अन्य पोस्ट