राजनांदगांव

नेशनल हाईवे में चाकू मारने व लूटने वाले 2 नाबालिग समेत 3 आरोपी पकड़ाया
01-May-2025 2:53 PM
नेशनल हाईवे में चाकू मारने व लूटने वाले 2 नाबालिग समेत 3 आरोपी पकड़ाया

उर्स देखने जाने के दौरान लूट व  ट्रक ड्राईवर को मारा था चाकू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 मई।
नेशनल हाईवे में ट्रक ड्राईवर को चाकू मारने व पैदल यात्री से मारपीट करने वाले दो नाबालिग समेत तीन आरोपी को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू व दो पहिया वाहन व नगद राशि को जब्त किया। 

मिली जानकारी के अनुसार 28 अप्रैल को रात्रि में ठाकुरटोला नाला के पास तीन लडक़े एक सफेद रंग की स्कूटी से आकर पैदल दुर्ग जा रहे व्यक्ति को रोककर मारपीट कर मोबाइल फोन व बैग को लूटने तथा पार्रीनाला के पास ट्रक को रूकवाकर ड्राईवर के साथ गाली-गलौज कर चाकू मारने वाले अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध सोमनी थाना में अपराध क्रमांक 82/2025 धारा 309(4),  309(6), 3(5) बीएनएस तथा थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 199/2025 धारा 109(1), 296, 351(2), 3(5) बीएनएस का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। 

 

सोमनी पुलिस, कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल की टीम गठित कर आरोपी की तलाश के दौरान संदेही धनेन्द्र साहू एवं 02 अपचारी बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी धनेन्द्र साहू अपने दोस्तों के साथ घटना 28 अप्रैल को उर्स देखने राजनांदगांव आते समय रात्रि करीब 1.20 बजे ठाकुरटोला टोलप्लाजा के आगे ठाकुरटोला नाला के पास पैदल दुर्ग की ओर जा रहे एक व्यक्ति को रोककर मारपीट कर चाकू मारना तथा उस व्यक्ति के बैग व मोबाइल फोन छीनकर कर उर्स देखने राजनांदगांव जाना, बैग में रखे 2 हजार रुपए में से 1050 रुपए को खाने-पीने में खर्च करना तथा बचत पैसे को आपस में बांटना व उर्स देखकर वापस रायपुर जाते समय पार्रीनाला के पास ट्रक वाले को रूकवाकर गाली-गलौज करना व अपने दोस्त द्वारा ट्रक ड्राईवर को चाकू मारना तथा भीड़ को देखकर वहां से भागना बताया। आरोपी धनेन्द्र साहू के निशानदेही घटना में प्रयुक्त एक्टिवा, चाकू, लूट के 350 रुपए तथा विधि से संघर्षरत बालको से मोबाइल व नगदी रकम 600 रुपए को जब्त किया गया। 
 


अन्य पोस्ट