राजनांदगांव

असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 मई। पुलिस अधीक्षक ने लंबित मामलों को लेकर राजपत्रित पुलिस अधिकारी और जिलेभर के थाना व चौकी प्रभारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में एसपी ने बढ़ते अपराध को रोकने, असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने, सुशासन तिहार-2025 को लेकर जनसमस्याओं के त्वरित समाधान, मादक पदार्थों की बिक्री व परिवहन पर रोक लगाने व पेंडिंग मामलों को लेकर शीघ्र निराकरण समेत अन्य मामलों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
मिली जानकारी के अनुसार 29 अप्रैल को एसपी मोहित गर्ग ने एसपी कार्यालय के सभागार में राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों की क्राईम बैठक लेकर कानून व्यवस्था एवं अपराधों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अपराधों पर नियंत्रण एवं असामाजिक तत्वों, नशीले पदार्थों की खरीदी-बिक्री, गुंडा-बदमाश, निगरानी बदमाश पर अंकुश लगाने के लिए संदिग्ध लोगों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई करने निर्देशित किया।
एसपी ने बैठक में गुंडा-बदमाश व निगरानी बदमाश की पहचान कर त्वरित कार्रवाई करने, नए बदमाशों का नाम सूची में जोडऩे, पेंडिंग मर्ग का शीघ्र निराकरण करने, बिसरा नष्टी करने, सडक़ दुर्घटना होने पर विवेचना के दौरान एमव्ही एक्ट की धारा जोडऩे के निर्देश दिए।
उन्होंने राजनांदगांव पुलिस की कार्रवाई को अपडेट कर आधुनिकता की ओर ले जाते 30 अप्रैल से ही ऑनलाइन रोजनामचा अपलोड करने, वीडियो कान्फ्रेंसिंग, जीरो एफआईआर को बढ़ावा देने, जब्तशुदा नगदी राशि एवं बहुमूल्य जेवरात को एक सप्ताह के अंदर न्यायालय में जमा करने, अपराधों में जब्ती, गिरफ्तारी आदि विवेचना के दौरान फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी एवं जानकारी ई-साक्ष्य के तहत अपलोड करने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही सुशासन तिहार-2025 के तहत जनसंवाद और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने कहा गया।
बैठक में एएसपी ऑप्स मुकेश ठाकुर, एएसपी राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक, एसडीओपी डोंगरगांव दिलीप सिसोदिया, एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम व जिले के अन्य थाना व चौकी के प्रभारीगण शामिल थे।