राजनांदगांव

राड चोरी व खरीदने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
30-Apr-2025 3:37 PM
राड चोरी व खरीदने वाले  तीन आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 अप्रैल।
चोरी करने वाले तथा चोरी का राड खरीदने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। 
मिली जानकारी के अनुसार खडग़ांव थाना क्षेत्र के संबलपुर निवासी प्रार्थाी नूतन बाबू कौमार्य ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम सम्बलपुर में नया मकान निर्माण मंडईभाठा में कर रहा है। उक्त भवन निर्माण के लिए 12 एमएम राड तीन बंडल को खडग़ांव से लेकर अपने पुराने मकान के पीछे रखा था, जिसे माह फरवरी में मकान निर्माण कार्य के दौरान अपने घर के पीछे में रखे तीन बंडल राड कीमती 9 हजार 379 रुपए को कोई अज्ञात चोर चोरी कर लले गया, जिसे गांव व आसपास मकान निर्माण कर रहे लोगों से पतातलाश किया, कोई पता नहीं चला। 

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाई में लिया गया। विवेचना के दौरान 28 अप्रैल को संदेही उमेन्द्र कुमार राणा, नरेन्द्र कुमार मंडावी निवासी संबलपुर को पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया। जिन्होंने अपने कथन में बताया कि 12 फरवरी को ग्राम सम्बलपुर के महिपाल मेरिया के घर शादी का कार्यक्रम था, उसी रात दोनों एक राय होकर ग्राम सम्बलपुर के नुतन कौमार्य के अपने घर निर्माण के लिए रखे लोहे का राड को रात्रि में बारी-बारी से एक-एक बंडल राड कुल 3 बंडल राड को घर बाहर से चोरी कर ग्राम करियागोंदी के पंचराम उसेंडी के पास 6 हजार रुपए में तीनों बंडल को बेच दिया। बिक्री का पैसा मंडई मेला में खर्च होना बताया। मेमोरेण्डम कथन के आधार पर पंचराम उसेंडी के कब्जे से बरामद किया गया। बरामद राड की शिनाख्ती कराया गया। प्रार्थी नूतन बाबू कौमार्य द्वारा पहचान किया, जिसे गवाहों के समक्ष सबूत में जब्त किया गया।मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों द्वारा एक राय होकर चोरी की घटना को अंजाम दिया तथा चोरी के माल को खरीदने के मामले में धारा 317(2) 3(5) बीएनएस जोड़ी गई। आरोपियों द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर 29 अप्रैल को न्यायिक रिमांड पर पेश करने पर जेल वारंट जारी करने पर तीनों आरोपियों को जिला जेल राजनंादगांव निरुद्ध  किया गया है।
 


अन्य पोस्ट