राजनांदगांव

शराब कोचिया समेत 3 आरोपी पकड़ाए
30-Apr-2025 3:23 PM
शराब कोचिया समेत 3 आरोपी पकड़ाए

शेरगढ़ के मंदिर चौक में पुलिस ने की थी नाकाबंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 अप्रैल।
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में अवैध रूप से शराब परिवहन करने व परिवहन कर बेचने वाले कोचियों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। रेड कार्रवाई कर आरोपियों के कब्जे से 60 नग पौवा अंग्रेजी शराब कीमती 7200 व 90 नग देशी प्लेन शराब कीमती 7200 रुपए व 90 नग देशी प्लेन शराब कीमती 7200 रुपए व मोपेड़ कीमती एक लाख, मोबाइल कीमती 5 हजार रुपए कुल कीमत एक लाख 19 हजार 400 रुपए को जब्त किया। आरोपियों को ज्युडिशियल रिमांडपर भेजा गया। 

मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ एसपी त्रिलोक बंसल एवं एएसपी  नितेश कुमार गौतम तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ आशा रानी के मार्गदर्शन में क्षेत्र में अवैध शराब कोचियों के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई करते 28 अप्रैल को दो व्यक्ति दोपहिया वाहन में अवैध रूप से काफी मात्रा में शराब लेकर नंदकट्टी तरफ से जालबांधा आ रहे हैं कि सूचना पर हमराह स्टॉफ व सायबर सेल द्वारा शासकीय वाहन से रवाना होकर शनि मंदिर चौक शेरगढ़ में नाकाबंदी की। दो पहिया वाहन में दो व्यक्ति आते दिखे, जिसे रोककर नाम-पता पूछने पर अपना नाम पहला व्यक्ति धनराज बंजारे निवासी ग्राम पवनतरा व दूसरा अजय बंजारे निवासी ग्राम जालबांधा बताया। दोनों की तलाशी लेने पर दो पहिया वाहन के डिक्की में 60 नग अंग्रेजी शराब व सीट में बैग में 90 नग शोले देशी प्लेन शराब को जब्त किय गया। 


 

रेड कार्रवाई में पकड़े गए आरोपियों का मेमोरेंडम कथन लिया गया। अपने-अपने कथन में बताया कि जालबांधा के संतोष सोनवान के कहने पर पैसा देने पर मजदूरी में भ_ी से शराब लेकर बिक्री कर संतोष सोनवान को पैसा देते थे। आरोपियों को हिरासत में लेकर आबकारी एक्ट पाए जाने पर पुलिस चौकी जालबांधा में 34(2), 42 आबकारी एक्ट व शराब बिक्री करने परिवहन करते पाए जाने से धारा 111(2) बीएनएस के अंतर्गत कायम किया गया।  आरोपी संतोष सोनवान, धनराज बंजारे वअजय बंजारे को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। 


अन्य पोस्ट