राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 अप्रैल। चाकू लहराकर आम लोगों को डराने-धमकाने वाले आदतन बदमाश को चिखली पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी से एक नग धारदार चाकू जब्त किया। आरोपी के विरूद्ध नकबजनी, आम्र्स एक्ट, मारपीट के अनेक मामले दर्ज हैं।
मिली जानकारी के अनुसार डॉ. भीमराव आम्बेडकर जयंती कार्यक्रम में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने असामाजिक तत्वों के विरूद्ध चलाए जा रहे सतत अभियान के तहत चिखली पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि दीनदयाल आवास कालोनी मैदान के पास धारदार चाकू लहराकर आने-जाने वालों को डरा-धमका रहा है। सूचना पर तत्काल दबिश देकर मौके पर आरोपी शेरा कश्यप 29 साल निवासी दीनदयाल नगर अटल आवास कालोनी चिखली को तत्काल पकडक़र आरोपी के कब्जे से एक धारदार लोहे का चाकू जब्त किया गया।
आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई कर माननीय न्यायालय पेश कर आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया। आरोपी आदतन बदमाश है। जिनके विरूद्ध पूर्व में अलग-अलग थानों में नकबजनी, आम्र्स एक्ट, मारपीट का अनेक मामले दर्ज हैं। क्षेत्र में शांति कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु गुंडा, बदमाश, असमाजिक तत्वों के विरूद्ध अभियान कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उक्त कार्रवाई में चौकी चिखली स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।