राजनांदगांव

भाजपा 25 तक प्रत्येक बूथों पर मनाएगी अम्बेडकर जयंती
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी द्वारा 6 से 14 अप्रैल तक चले स्थापना दिवस पखवाड़े के बाद भारत रत्न डॉ. भीमराव आम्बेडकर पखवाड़ा 14 से 25 अप्रैल तक होगी।
इस पखवाड़े की तैयारी के संबंध में आहूत बैठक में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडे ने कहा कि भाजपा 25 अप्रैल तक भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती को बूथ मंडल एवं जिला स्तर पर मनाएगी। इसके लिए जिला स्तरीय विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। अनुसूचित जाति बहुल बस्ती में चौपाल लगाकर संपर्क और फल वितरण कर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक जिले एवं मंडलों में अनुसूचित जाति के प्रमुखों से संपर्क कर भेंटकर उन्हें अम्बेडकर जयंती की बधाई दी जाएगी।
श्री पांडे ने कहा कि देश की वर्तमान परिस्थितियों में भारतीय जनसंघ की विचारधारा ही देश को विकसित भारत के लक्ष्य की ओर ले जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जीत के बाद भी अथक परिश्रम कर जनता के बीच जाकर पार्टी की योजना पर अमल करता है और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लगातार देश को विकसित बनाने जी-जान से जुटा रहता है, इसलिए वैचारिक रूप से भारतीय जन संघ की विचारधारा से प्रेरित भाजपा के कार्यकर्ता के अंदर देश प्रेम की भावना कूट-कूट कर भरी होती है।
मीडिया सेल के अनुसार कार्यक्रम की शुरूआत डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं भारतमाता के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर की गई। तत्पश्चात स्वागत प्रतिवेदन रखते जिला अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने 6 से 25 अप्रैल तक चलने वाले पार्टी के कार्यक्रमों की कार्य योजना बताई। बैठक में नगर निगम, जिला पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं हाल में ही पर्यटन विभाग के राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त अध्यक्ष नीलू शर्मा एवं श्रम कल्याण मंडल अध्यक्ष योगेश दत्त मिश्रा का सम्मान किया गया।
सांसद संतोष पांडे ने केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने स्वच्छता अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान देश की सुरक्षा में लगे सभी सैन्य शक्ति को सुदृढ़ करना, किसानों को सम्मान निधि, जनधन खाता और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में कार्य कर घर-घर पेयजल पहुंचना सहित सभी वर्गों के आर्थिक उन्नति प्रगति और समृद्धि के लिए सैकड़ों योजनाओं का क्रियान्वयन किया। बैठक को भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश गांधी ने भी संबोधित किया एवं आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। बैठक का संचालन महामंत्री रविंद्र वैष्णव एवं आभार प्रदर्शन कैलाश शर्मा ने किया।
वन नेशन वन इलेक्शन को भाजपा बढ़ाएगी आगे
भारतीय जनता पार्टी के वन पेंशन वन इलेक्शन के जिला संयोजक संतोष अग्रवाल ने बताया कि फरवरी 2025 से इस विषय पर गंभीरता से विचार शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि एक-एक देश एक चुनाव से सबसे बड़ा लाभ देश को होगा। कई चरणों में चुनाव होने से आचार संहिता में विकास कार्य प्रभावित होते हैं, वह बंद हो जाएंगे। सरकारी संसाधनों की बर्बादी रुकेगी ।