राजनांदगांव

17 को विविध कार्यक्रम, विस अध्यक्ष रमन होंगे शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अप्रैल। सर्वधर्म समभाव के प्रतीक साई बाबा का महोत्सव साईं बाबा मंदिर की स्थापना के 12 साल पूरे होने पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी साई महोत्सव आयोजित है।
17 अप्रैल को आयोजित इस महोत्सव में विविध कार्यक्रम की कड़ी में सुबह 5.30 बजे काकड़ आरती, सुबह 7.30 बजे पूजा अभिषेक, दोपहर 12.30 बजे मध्यान आरती, 1 बजे से साई प्रसादी और शाम 5.30 बजे साई पालकी का आयोजन रखा गया है। संध्या 7 बजे धूप आरती होगी। इसके बाद विशाल साई भंडारा का कार्यक्रम देर रात्रि तक चलेगा। साई भजन रात्रि 8 बजे से आयोजित है।
आयोजित समारोह के मुख्य मेहमान छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह होंगे। पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, पूर्व सांसद एवं महापौर मधुसूदन यादव और वार्ड पार्षद डुरेंद्र साहू होंगे। इस आयोजन को लेकर साई दर्शन नगर और सहित आसपास के इलाके में भारी उत्साह देखा जा रहा है। श्री साई बाबा मंदिर ट्रस्ट द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी में युद्ध स्तर पर लगा हुआ है।