राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अप्रैल। खैरागढ़ जिले के छुईखदान थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 25 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 5 हजार रुपए को जब्त कर जेल भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार छुईखदान थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले के नेतृत्व में थाना छुईखदान पुलिस टीम द्वारा 11 अप्रैल को ग्राम खपरीदरबार में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री के लिए अपने घर में रखने वाले आरोपी संतोष बघेल 45 वर्ष निवासी खपरीदरबार छुईखदान के कब्जे से एक सफेद रंग के जरिकेन में 20 लीटर कच्ची महुआ महुआ शराब और एक पीले रंग के प्लास्टिक जरिकेन में 5 लीटर कच्ची महुआ शराब को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 82/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर कार्रवाई किया गया। आरोपी को 12 अप्रैल को न्यायालय में पेश किया गया, जिसे ज्यूडिशियल रिमांड पर सलोनी खैरागढ़ जेल भेजा गया।