राजनांदगांव

मारपीट कर फरार, तीन आरोपी गिरफ्तार
13-Apr-2025 5:35 PM
मारपीट कर फरार, तीन आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अप्रैल।
एक वर्ष पूर्व होलिका दहन के दिन मारपीट कर फरार होने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की। बताया गया कि एक राय होकर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था। मिली जानकारी के अनुसार 24 मार्च 2024 को होलिका दहन के दिन रात्रि में ग्राम सिंघोला निवासी संतोर्ष उर्फ राजू से आरोपीगण राकेश सिन्हा, महेन्द्र उर्फ दादू सिंह एवं गोलू उर्फ नर्मदा निषाद द्वारा एक राय होकर मामूली बात पर वाद-विवाद, गाली-गुप्तार, लड़ाई-झगड़ा एवं मारपीट किया था, तब से तीनों आरोपी फरार थे, जिन्हे सुरगी पुलिस चौकी प्रभारी उनि वीरेन्द्र मनहर के नेतृत्व में 12 अप्रैल 2025 को तीनों आरोपियों का सरगर्मी से पतातलाश कर पकडक़र घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को जब्त किया। आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा सदर का घटित करने पर्याप्त सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं माननीय न्यायालय में पेश कर तीनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा पर जेल दाखिल किया गया है।


अन्य पोस्ट