राजनांदगांव

हनुमान जयंती की शोभायात्रा में झूमे श्रद्धालु
13-Apr-2025 5:11 PM
हनुमान जयंती की शोभायात्रा में झूमे श्रद्धालु

भक्तिमय माहौल में हुई पूजा-अर्चना,  दिनभर हुआ भंडारा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अप्रैल।
संस्कारधानी राजनंादगांव में हनुमान जयंती के अवसर पर शहर में परंपरागत रूप से जहां मंदिरों में पूजा-अर्चना हुई। वहीं हनुमान   जयंती आयोजन समिति द्वारा भव्य शोभायात्रा में श्रद्धालु झूम उठे। भक्तिमय गीतों के साथ श्रद्धालु नाचते-गाते शोभायात्रा में शामिल हुए। आयोजन समिति द्वारा स्थानीय म्युनिसिपल स्कूल के गांधी सभागृह से शोभायात्रा का शुभारंभ किया।

 शोभायात्रा दोपहर में प्रारंभ होकर शहर के अलग-अलग मार्गों से होकर म्युनिसिपल स्कूल में समाप्त हुई। हर साल हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन समिति द्वारा किया जा रहा है। 11 वर्षों से समिति की ओर से भव्य शोभायात्रा के अलावा जयंती के अवसर पर विविध आयोजन भी कराए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं में काफी उत्साह रहा। शोभायात्रा में हनुमान के अलावा राम-सीता की वेशभूषा में कलाकार नजर आए। युवाओं में हनुमान के साथ सेल्फी लेने के लिए होड़ मची रही। शोभायात्रा का हर तबके ने स्वागत किया।
शहर के मुख्य चौक-चौराहों में स्टॉल लगाकर भक्तों के लिए जलपान और ठंडे पेय पदार्थ की व्यवस्था की गई। अलग-अलग समितियों की ओर से सामाजिक सदभाव का परिचय देते हुए श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। इधर शहर के अन्य इलाकों में भी दिनभर हनुमान जयंती को लेकर आयोजन किए गए।

 

भंडारा का आयोजन कर समितियों की ओर से भक्तों को प्रसाद के रूप में भोज कराया गया। शहर के चिखली, प्रभातनगर, बसंतपुर, गौरवपथ, नंदई, लखोली, गौरीनगर, रेवाडीह, बजरंगपुर नवागांव, प्यारेलाल चौक, ईमाम चौक, मानव मंदिर चौक में स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की गई। दिनभर रामभक्त हनुमान के दर्शन के लिए मंदिरों में तांता लगा रहा। शोभायात्रा में पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, महापौर मधुसूदन यादव, छग पर्यटन मंडल अध्यक्ष नीलू शर्मा, पूर्व महापौर हेमा देशमुख, सुरेन्द्र दास वैष्णव, शैंकी बग्गा, योगेश बागड़ी, विष्णु साव, माया शर्मा, रणविजय प्रताप सिंह, झम्मन देवांगन, राजेन्द्र यादव, डॉ. आफताब आलम, प्रज्ञा गुप्ता, पंकज गुप्ता, मानव देशमुख, शिव वर्मा  समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

जगह-जगह हुआ शोभायात्रा का स्वागत
हनुमान जयंती पर शहर में निकली शोभायात्रा का शहर के अलग-अलग स्थानों में लोगों ने स्वागत सत्कार किया। वहीं लोगों ने पंडाल लगाकर शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए स्वलपाहार, पेयजल व प्रसादी का वितरण का आयोजन किया। जिसमें श्रद्धालु और भक्तों ने प्रसादी और शीतल पेय का लुत्फ उठाया।


अन्य पोस्ट