राजनांदगांव

मैथिल क्षत्रिय समाज की महिलाओं ने किया शरबत वितरण
11-Apr-2025 2:56 PM
मैथिल क्षत्रिय समाज की महिलाओं ने किया शरबत वितरण

राजनांदगांव, 11 अप्रैल। रामनवमी के अवसर पर बीते शुक्रवार को शहर के दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर के सामने फ्लाई ओवर के नीचे मैथिल क्षत्रिय समाज की महिला सदस्यों द्वारा मैथिल क्षत्रिय समाज के आराध्य देवता श्रीरामचंद्र की पूजा-अर्चना कर प्रसादी स्वरूप शरबत वितरण किया गया। इस आयोजन में समाज की महिलाएं, युवती और बच्चियों ने शरबत वितरण में अपनी सहभागिता निभाई ।मैथिल क्षत्रिय समाज की महिलाओं ने अपने आराध्य देवता भगवान श्रीराम के तैलचित्र पर फूलमाला, श्रीफल अर्पण कर दीप प्रज्जवलित करते उनकी पूजा-अर्चना कर शरबत वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की। समाज की महिलाओं ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के प्रति समर्पण और सेवा भावना को जागृत करना है,

 

ताकि समाज की सेवा भावना की अलग पहचान हो।

शरबत वितरण कार्यक्रम के दौरान मैथिल क्षत्रिय समाज की महिलाओं ने समाज में बिना किसी पद पर रहते अपना कार्य जारी रखने का संकल्प लिया और इसी तरह समाज के सेवा कार्यों में सक्रिय रहने की बात कही।

समाज की रेणु सूर्यवंशी ने बताया कि सेवाभाव के उदेशय से समाज की महिला सदस्यों ने आपस में धन राशि एकत्र कर शरबत वितरण का कार्य किया। इस दौरान उन्होंने लगभग चार हजार लोगों को शरबत वितरित किया  शरबत वितरण कार्यक्रम में पूजा तोमर, कुसुम गौतम, सोनी चंदेल, रोमा नागवंशी, अंजली नागवंशी, सुलोचना चंद्रवंशी, संतोषी नागवंशी, अंबिका भार्गव, नारायणी चंदेल, सोनी देवराज, रेणु सूर्यवंशी सहित अन्य महिला सदस्य उपस्थित थी।


अन्य पोस्ट