राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 अप्रैल। गौरीनगर वार्ड में मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा पुन: प्रारंभ की गई। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आसिफ अली व वरिष्ठ कांग्रेस पार्षद हफीज खान के नेतृत्व में गत् दिनों पानी व मोबाइल मेडिकल यूनिट की मांग को लेकर नगर निगम का घेराव कर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया था।
पूर्व में लगभग डेढ़ साल से विधानसभा चुनाव के बाद से मेडिकल यूनिट की सेवा गौरीनगर में बंद हो चुकी थी। इस संबंध में पांचवीं बार पार्षद पद की शपथ लेते ही हफीज खान ने विधानसभा अध्यक्ष व विधायक डॉ. रमन सिंह व महापौर मधुसूदन यादव के सामने सेवा पुन: प्रारंभ करने की मांग भी रखी थी। साथ ही उन्हें पटरी पार की जनता किस प्रकार मुफ्त दवाइयों व अन्य सेवाओं से वंचित हैं, इससे भी अवगत कराया। पिछले डेढ़ साल से मोबाइल मेडिकल यूनिट सेवा बंद हो जाने से गौरीनगर सहित पटरी पार के कई वार्ड प्रभावित हो रहे थे। उक्त मांग पर 9 अप्रैल से यह सेवा पुन: गौरी नगर ग्राउंड में शुरू कर दी गई है। इससे गौरीनगर सहित पटरी पार की जनता में हर्ष है। अब उनके पुन: सेवाएं मिलने जा रही हैं।
इस अवसर पर पार्षद हफीज खान, पूर्व पार्षद समद खान, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभिमन्यु मिश्रा, शंकरलाल छेदैय्या, डॉ. विंसेंट नाग, डॉ. फ्रांसिस नाग, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री जाकिर खान, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष विजय यादव, यासीन शेख, श्रेष्ठ गोगना, जीवेंद्र कुंजाम, सोहेल कुरैशी, नरेश यादव आदि उपस्थित थे। सभी ने नगर निगम आयुक्त के प्रति आभार व्यक्त किया।