राजनांदगांव

जुआ खेलते 4 जुआरी पकड़ाए
09-Apr-2025 2:00 PM
जुआ खेलते 4 जुआरी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 अप्रैल।
ग्राम बरगाही बांध के पास ताश पत्ती खेलने वाले 4 जुआरियों को घुमका पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने मौके से नगदी रकम 17 हजार 422 रुपए, एक कार, एक मोटर साइकिल, 4 नग मोबाइल जुमला कीमती 5 लाख 98 हजार 922 रुपए को जब्त किया। 

मिली जानकारी के अनुसार 8 अप्रैल को घुमका थाना उप निरीक्षक खेदूराम उईके के नेतृत्व में ग्राम बरगाही बांध के पास 52 पत्ती ताश खेल रहे जुआरियों पर कार्रवाई कर आरोपी अनिल टंडन 38 वर्ष निवासी सीताडाबरी छुईखदान, रूपेश वर्मा  45 वर्ष निवासी जोगीगुफा दुर्ग, इमरान खान 28 वर्ष निवासी वार्ड नं. 01 खैरागढ़, कलाराम साहू 43 वर्ष निवासी कुकुरमुंडा से कुल 17 हजार 422 रुपए, 52 पत्ती ताश, एक कार कीमती 5 लाख रुपए, एक नग मोटर साइकिल कीमती 30 हजार रुपए, 4 मोबाइल कीमती 51 हजार 500 रुपए जुमला कीमती 5 लाख 98 हजार 922 रुपए को जब्त कर कार्रवाई की।
 


अन्य पोस्ट