राजनांदगांव

चमरूटोला में पुलिया निर्माण से खुला विकास का रास्ता अब सालभर होगा सुगम आवागमन
07-Apr-2025 4:24 PM
चमरूटोला में पुलिया निर्माण  से खुला विकास का रास्ता  अब सालभर होगा सुगम आवागमन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 7 अप्रैल। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के ग्राम चमरूटोला में वर्षों पुरानी समस्या का समाधान अब पुलिया निर्माण से मिल गया है। बरसात के मौसम में चोरपानी नाले के उफान के कारण लंबे समय से रास्ता बाधित होने की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों के लिए यह निर्माण किसी वरदान से कम नहीं है। पुलिया निर्माण कार्य शुरू होते ही क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है। करीब पच्चीस परिवारों और लगभग एक सौ दस की आबादी वाले इस ग्राम में बरसात के दौरान नाले का पानी गांव को बाकी क्षेत्रों से काट देता था। ग्रामीणों को दैनिक जरूरतों के लिए बाजार, स्कूल और अस्पताल तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। 

आपातकालीन स्थितियों में कई बार मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पाने के कारण हालात और भी गंभीर हो जाते थे। ग्रामवासियों की इस समस्या को गंभीरता से लेते  शासन एवं जिला प्रशासन ने पुलिया निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। अब इस पुलिया के बन जाने से न केवल आवागमन सालभर सुचारु रहेगा, बल्कि क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।


अन्य पोस्ट