राजनांदगांव

युवोदय स्वयंसेवकों ने किया सेवा कार्य
04-Apr-2025 3:52 PM
युवोदय स्वयंसेवकों ने  किया सेवा कार्य

कलेक्टर-एसपी ने की प्रशंसा

राजनांदगांव, 4 अप्रैल।  चैत्र नवरात्रि के अवसर पर डोंगरगढ़ में लगने वाले मेले में नवरात्रि के प्रथम दिवस मां बम्लेश्वरी मंदिर प्रांगण में युवोदय स्वयंसेवकों ने सेवा कार्य किया। युवोदय स्वयं सेवकों ने मंदिर प्रांगण की साफ-सफाई की एवं आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की व्यवस्था सहित अन्य सेवा कार्य किया। इस सेवा कार्य के लिए कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने युवोदय स्वयंसेवकों की प्रशंसा की। युवोदय स्वयंसेवक विनोद टेम्बुकर, साहिल, चंद्रप्रकाश, खिलेन्द्र, नितेश, भानुप्रसाद, तोरण एवं अन्य स्वयंसेवियों ने सेवा कार्य में योगदान दिया। 
 


अन्य पोस्ट