राजनांदगांव

इंग्लिश मीडियम स्कूल का प्रथम परीक्षा परिणाम घोषित
22-Mar-2025 3:24 PM
इंग्लिश मीडियम स्कूल का प्रथम परीक्षा परिणाम घोषित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 मार्च।
इंग्लिश मीडियम स्कूल अंबागढ़ चौकी के प्रथम परीक्षा परिणामों की घोषणा 20 मार्च को पालकों एवं नांदगांव शिक्षा मंडल के पदाधिकारियों की उपस्थिति में की गई ।

अंबागढ़ चौकी एग्रीकल्चर कॉलेज कैंपस चिल्हाटी रोड स्थित इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्री-प्राइमरी में अध्ययनरत बच्चों के परीक्षा परिणाम 20 मार्च को घोषित किए हुए। उक्त अवसर पर नांदगांव शिक्षा मंडल के अध्यक्ष नंद कुमार अग्रवाल, सचिव सुरेश एच. लाल, कोषाध्यक्ष कमलेश उभरानी एवं विधि महाविद्यालय के प्रशासक डॉ. आरएन सिंह ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शाला प्राचार्य डॉ. एसके मिश्रा ने वर्षभर की शैक्षणिक गतिविधि के साथ प्रगति का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। सचिव सुरेश एच. लाल ने पालकों को बताया कि स्कूल स्थापना का एकमात्र उद्देश्य आदिवासी क्षेत्र में शिक्षा सुविधा का विस्तार करना ही है। डॉ. आरएन सिंह ने आने वाले समय में जुटाई जाने वाली सुविधाओं के संबंध में पालकों को बताया। परीक्षा परिणामों में कक्षा नर्सरी में प्रथम मन्नत वासनिक, द्वितीय अंकुश माहेश्वरी, तृतीय खुश्मिता पॉल रही। इसी तरह केजी-वन में प्रथम  मुग्धा पैकरा रही। केजी-टू में प्रथम देवव्रत पॉल, द्वितीय अयान माहेश्वरी तथा तृतीय श्रेया राव रही। सभी बच्चों को गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल एवं ब्रॉन्ज मेडल के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। 


अन्य पोस्ट