राजनांदगांव

होली मिलन समारोह कल
22-Mar-2025 3:23 PM
होली मिलन समारोह कल

राजनांदगांव, 22 मार्च। सीनियर मॉर्निंग हॉकी ग्रुप  द्वारा कल 23 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन इंटरनशनल हॉकी स्टेडियम में रखा गया है। आयोजन समिति के नीलमचंद जैन ने जूनियर, सीनियर एवं वरिष्ठ हॉकी खिलाडिय़ों से उक्त आयोजन में शामिल होने की अपील की। श्री जैन ने बताया कि इस दौरान खिलाडिय़ों द्वारा पहले शो मैच खेला जाएगा। 
 


अन्य पोस्ट