राजनांदगांव

कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज का होली मिलन 23 को
22-Mar-2025 3:21 PM
कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज का होली मिलन 23 को

राजनांदगांव, 22 मार्च। कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज का होली मिलन समारोह कल 23 मार्च  को स्थानीय कान्यकुब्ज सांस्कृतिक भवन खंडेलवाल कालोनी  कौरिनभाठा राजनांदगांव में आयोजित किया जाएगा। आयोजन सुबह 11.30 बजे से प्रारंभ होकर शाम तक आयोजित होगा। जिसमें राजनांदगांव नगर के अतिरिक्त डोंगरगांव, बांधाबाजार, अंबागढ़ चौकी, केसरीटोला इत्यादि क्षेत्रों से भी विप्रजन उपस्थित होंगे। आयोजन का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं होली मिलन के साथ होगा।  दोपहर के भोजन के पश्चात पुरूष एवं महिला मंडल द्वारा बैंसवारी फाग का रंगारंग आयोजन किया जाएगा। 

कान्यकुब्ज सभा के अध्यक्ष पं. प्रदीप मिश्रा एवं महिला मंडल अध्यक्ष ममता अवस्थी ने सामाजिक सदस्यों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।
 


अन्य पोस्ट