राजनांदगांव

लावारिस लैपटॉप को ऑटो चालक ने थाना में किया जमा
22-Mar-2025 3:17 PM
लावारिस लैपटॉप को ऑटो चालक ने थाना में किया जमा

पुलिस ने मालिक को किया सुपुद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 मार्च।
एक आटो चालक ने ईमानदारी का परिचय देते लावारिश हालत में मिले लैपटॉप को बैग समेत पुलिस के समक्ष जमा किया। पुलिस ने लैपटॉप के मालिक को उसके मोबाइल नंबर के आधार पर थाना तलब कर उसे लौटाया। वहीं आटो चालक का पुलिस ने धन्यवाद किया। साथ ही आम जनता से राजनांदगांव पुलिस इसी प्रकार सहयोग की अपील की। 

मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर वार्ड नं. 46 निवासी बृजेश शर्मा ने 21 मार्च को अपने लिनियो कंपनी का लैपटॉप सुधार के लिए अपने घर से निकला था और शाम करीबन 4 बजे जिला अस्पताल के पास चाय पीने के लिए रूका था। चाय पीने के बाद अपना लैपटॉप बैग सहित वहीं पर भूलकर चला गया। उक्त लैपटॉप को थाना बसंतपुर क्षेत्रांतर्गत के आटो चालक सागर देवांगन 33 साल निवासी इंदिरा नगर को वह लैपटॉप मिलने पर आटो चालक द्वारा ईमानदारी का परिचय देते गुम हुए लैपटॉप को बैग सहित थाना बसंतपुर में लाकर जमा किया गया। बैग को चेक करने पर मोबाइल नंबर अंकित था। जिससे संपर्क कर थाना तलब कर गुम हुए लैपटॉप को उसके मालिक बृजेश शर्मा को सुपुर्द किया गया। इस प्रकार आटो चालक द्वारा अपनी ईमानदारी का परिचय दिया, जिस पर पुलिस ने आटो चालक को धन्यावाद दिया और राजनांदगांव पुलिस आम जनता से इसी प्रकार पुलिस  सहयोग की अपील करती है।
 


अन्य पोस्ट