राजनांदगांव

पशु तस्करी, 3 आरोपी गिरफ्तार
22-Mar-2025 3:15 PM
पशु तस्करी, 3 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 मार्च। अवैध रूप से पशु तस्करी  कर कत्लखाना महाराष्ट्र ले जाने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पिकअप से पुलिस ने 8 मवेशी बरामद किये, वहीं पशुओं से भरे वाहन की पायलटिंग का काम करने वाले एक अन्य आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा  पर जेल भेजा। 

पुलिस के अनुसार 20 मार्चको थाना गोटाटोला में मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मचांदूर की ओर से एक महाराष्ट्र पासिंग पिकअप गाड़ी मवेशियों की तस्करी करते  कत्ल खाना महाराष्ट्र ले जाया जा रहा है। गोटाटोला तालाब के पास पहुंचकर एनसीपी की कार्रवाई कर  समस्त वाहनों का सघन चेकिंग कर रहे थे। 

वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति मोटर साइकिल लेकर आया, जिसे रोककर पूछताछ की, जो अपना नाम लखनलाल पाल ग्राम केवटोला का होना बताया, जो पुलिस पार्टी को देखकर घबराने लगा। 

पूछताछ करने पर बताया कि वह मवेशी गाड़ी के आगे पायलटिंग का काम करता है और यदि पुलिस की गतिविधि दिखती है तो वापस मोटर साइकिल से लौटकर पिकअप को दूसरी दिशा में रवाना कर देता है। पूछताछ के कुछ समय पश्चात वाहन चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग का पिकअप वाहन को रोककर वाहन चालक से पूछताछ किया, जो अपना नाम जयंत गोटा महाराष्ट्र बताया। वाहन चालक के साथ एक अन्य व्यक्ति भी गाड़ी में बैठा था, जो अपना नाम विकेश काटेगा महाराष्ट्र बताया।

पूछताछ के पश्चात वाहन तलाशी करने पर वाहन के अंदर 8 मवेशी पाए गए, जिन्हें आरोपी पिकअप वाहन में भरकर बिना दाना, पानी, चारा एवं बिना मेडिकल उपचार सामग्री के यातायात नियमों का उल्लंघन कर मवेशियों की तस्करी कर कत्लखाना महाराष्ट्र की ओर ले जा रहे थे। तलाशी लेने के उपरांत पिकअप वाहन से 8 नग मवेशी को बरामद कर जब्ती की कार्रवाई किया गया। आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साथ सबूत पाए जाने पर थाना गोटाटोला में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। तीनों आरोपियों को  गिरफ्तार कर रिमांड पत्रक तैयार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है।


अन्य पोस्ट