राजनांदगांव

द सिंग्स फिजियोथेरेपी क्लीनिक का शुभारंभ
21-Mar-2025 3:11 PM
द सिंग्स फिजियोथेरेपी क्लीनिक का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 21 मार्च।  शहर के लालबाग सिंधी कालोनी के रॉयल किड्स कान्वेंट के समीप गुरुवार को द सिंग्स फिजियोथेरेपी क्लीनिक का शुभारंभ प्रतिभावान चिकित्सक डॉ. स्वर्णा सिंह एमपीटी (न्यूरो)  ने किया। अत्याधुनिक मेडिको फिजियोथेरिप्यूटिक सुविधाएं के साथ फिजियोथेरेपी क्लीनिक का शुभारंभ सिंग्स फिजियोथेरेपी एंड रिहैब सेंटर के नाम से है।

क्लीनिक का उद्घाटन सीएमएचओ राजनंादगांव डॉ. एनआर नवरतन ने किया। डॉ. स्वर्णा सिंह एमपीटी और डॉ. अभिषेक सिंह बीपीटी ने बताया कि यहां छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग अवस्था तक फिजियोथेरेपी पेशेंट के लिए समस्त सुविधाएं उपलब्ध है।  जिसमें नेक पेन, बैक पेन, साइटिकाए फ्रोजन शोल्डर, एंकल स्प्रेन, सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस, अर्थराइटिस, डिस बल्ग, पैरालिसिस स्ट्रोक, पार्किन्सन,  सेरेब्रल पाल्सी, वर्टिगो, बॉडी एलाइनमेंट, पोस्ट ऑपरेटिव मैनेजमेंट, अल्ट्रासाऊंड थेरेपी, ट्रैक्शन यूनिट, न्यूरो रिहैब, आईएफटी थेरेपी, कपिंग थेरेपी, एक्सरसाइज जोन, टेंशथेरेपी, स्पोट्र्स टैपिंग, काइरोप्रैक्टिक ट्रीटमेंट, मसल्स स्टिमुलेशनए इंफ्रारेड रेडिएशन, पेडियाट्रिक रिहैब द्वारा अत्याधुनिक मशीनों द्वारा व्यक्तिगत ध्यान देते हुए निश्चित समय अवधि में समुचित उपचार किया जाएगा।

डॉ. नवरतन ने कहा कि राजनांदगांव को एमपीटी न्यूरो की जरूरत वर्षों से थी। ज्ञात हो कि डॉ. स्वर्णा सिंह ने रॉयल किड्स कान्वेंट से ही स्कूल एजुकेशन प्राप्त किया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पाण्डेय, महापौर मधुसुदन यादव, वरिष्ठ राजनेता टीएस सिंहदेव ने डॉ. स्वर्णा सिंह को दूरभाष पर बधाईयां दी। साथ ही अशोक चौधरी वरिष्ठ समाजसेवी, बलदेव सिंह भाटिया, बहादुर अली वरिष्ठ उद्योगपति, टीएस बग्गा,  राजा माखीजा, शैंकी बग्गा,  ने डॉ. स्वर्णा को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रॉयल किड्स व रॉयल कॉलेज परिवार के राजनांदगांव एवं छुरिया के 150, द सिंग्स होटल के 50 तथा खैरागढ़ राज परिवार के लगभग 100 तथा अन्य करीब 200 अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की भव्यता का सुस्वादिष्ट भोजन के साथ लाभ लिया एवं क्लीनिक एवं रिहैब सेंटर की सफलता की कामना की।


अन्य पोस्ट