राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मार्च। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 30 मार्च को हिंदू नववर्ष प्रारंभ होने जा रहा है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विश्व हिंदू परिषद एवं सभी सनातनी सामाजिक संगठनों द्वारा बाइक में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी । हिंदू नव वर्ष को एक त्यौहार के रूप में पारंपरिक तरीके से सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के साथ सनातनी समाज द्वारा मनाया जाता है।
बाइक शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं बाइक में सवार होकर हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं देती हैं।यह महिलाओं की शक्ति और सशक्तिकरण का प्रतीक है । विगत कई वर्षों से निकाली जा रही इस भव्य बाइक शोभायात्रा को इस वर्ष भी सफलतापूर्वक आयोजित करने गुरुवार को परिषद के जिला कार्यालय महावीर चौक में संगठन की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में तय किए गए कार्यक्रम अनुसार 30 मार्च को संध्या 4 बजे महावीर चौक हनुमान मंदिर से यह बाइक शोभायात्रा प्रारंभ होगी। बैठक में 7 अप्रैल को रामनवमी के उपलक्ष पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रामनवमी शोभायात्रा समिति द्वारा भव्य शोभायात्रा के आयोजन पर भी सारगर्भित चर्चा संपन्न हुई।
बैठक में विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश सहमंत्री नंदूराम साहू, ओमप्रकाश अग्निहोत्री, अरुण गुप्ता, अनूप श्रीवास, सुनील सेन, योगेश बागड़ी, राहुल बलदेव मिश्रा, अंकित खंडेलवाल, बाबाजी मेश्राम, जुगल शर्मा, संगीता शुक्ला, अंजलि वाडेकर, बबीता मिश्रा, हर्षवर्धन शर्मा, टीकाराम त्यागी, चंद्रेश जैन, अखिलेश गुप्ता, रामावतार जोशी, विलास नारायण राव, प्रशांत सोनी, योगेश मुदलियार, प्रवीण शर्मा, गणेश देवांगन, राहुल ताम्रकार एवं कई अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे ।