राजनांदगांव
.jpg)
निगम में अवकाश के दिनों में भी होगी राजस्व वसूली
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मार्च। वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति को ध्यान में रखते कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने अपने शासकीय आवास के जलकर एवं समेकित कर का भुगतान किया। वित्तीय वर्ष की समाप्ति के माह अंत मार्च में कर दाताओं की सुविधा के लिए निगम सीमांतर्गत सम्पत्तिकर, समेकितकर, जलकर एवं दुकान किराया की वसूली को दृष्ष्टिगत रखते निगम कार्यालय अवकाश के दिनों एवं शनिवार व रविवार को भी निगम कार्यालय के राजस्व विभाग मेें चालू रहेगा।
कलेक्टर अग्रवाल एवं आयुक्त विश्वकर्मा ने कर दाताओं से अपील करते कहा है कि वह अपने शासकीय आवास के जलकर एवं समेकितकर का भुगतान किया है, आप भी अपने बकाया कर सम्पत्तिकर, जलकर, समेकितकर के अलावा दुकान किराया का भुगतान कर नगर विकास में सहभागी बने। आयुक्त विश्वकर्मा ने बताया कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति में वसूली हेतु वार्ड प्रभारियों को सम्पत्तिकर, समेकितकर, जलकर एवं दुकान किराया शत-प्रतिशत वसूली की जवाबदारी दी गयी है। उन्होंने करदाताओं से कहा कि अपने बकाया कर एवं किराये की राशि का भुगतान समय पर कर अधिभार से बचें। उन्होंने कहा कि करदाता अपने करों का भुगतान अवकाश के दिनों एवं शनिवार व रविवार को भी निगम कार्यालय के राजस्व विभाग में कर सकते हैं।