राजनांदगांव

युवक ने की खुदकुशी
17-Mar-2025 4:03 PM
युवक ने की खुदकुशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 मार्च।
छुरिया क्षेत्र के ग्राम लाममेटा के एक युवक ने डोंगरीखार में एक पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया। 

मिली जानकारी के अनुसार मृतक ग्राम लाममेटा निवासी इंद्राज तुमरेकी 18 वर्ष है। इंद्राज तुमरेकी सोमवार सुबह लगभग 0 बजे खेत जाने के लिए निकला था। दोपहर तक वह घर नहीं लौटा। 

इसी दौरान ग्राम लाममेटा के डोंगरीखार में एक पेड़ के सहारे उसका शव फांसी पर लटका पाया गया। इंद्राज को फांसी के फंदे पर झूलता देखकर उसके साथी उसे उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरिया ले गए, जहां जांच उपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा पश्चात शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को शव सौंप दिया। बताया जा रहा है कि युवक द्वारा फांसी लगाने का कारण अज्ञात है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले को जांच में रखा है। 
 


अन्य पोस्ट