राजनांदगांव

राजनांदगांव, 16 मार्च। होली के पूर्व असामाजिक तत्वों पर डोंगरगांव पुलिस ने आबकारी एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं पर सख्त कार्रवाई की। पुलिस के अनुसार आरोपी रमेश ठावरे 53 वर्ष निवासी ग्राम बडग़ांव चारभाठा द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने पाए जाने पर कब्जे से 19 पौवा देशी शराब कीमती 1710 रुपए को जब्त कर 34 (1) (ख) आबकारी एक्ट की कार्रवाई किया गया। इसी तरह सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले महेश कुमार, कोमेन्द्र नेताम दोनों निवासी ग्राम मटिया डोंगरगांव के विरूद्ध 36(च) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया। वहीं शराब पीने के लिए संसाधन उपलब्ध कराने वाले आरोपी गोपाल निर्मलकर दीवानभेड़ी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की कार्रवाई किया गया।
अन्य तीन अनावेदको ईश्वर साहू 20 वर्ष, चेतन साहू 27 वर्ष, ओमप्रकाश साहू 22 वर्ष तीनों निवासी ग्राम झींका थाना डोंगरगांव के विरूद्ध धारा 170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्क कार्रवाई की गई।