राजनांदगांव

थानों और पुलिस लाइन में मस्ती में झूमे जवान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 मार्च। आम लोगों के होली पर्व मनाने के दूसरे दिन पुलिस जवान परिवार संग होली खेलते मस्ती में झूमते नजर आए। थाना परिसर और पुलिस लाइन में होली खेलने की इजाजत मिलने के बाद जवानों ने पारंपरिक रूप से त्यौहार का लुत्फ उठाया। इस साल पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे। लिहाजा शहर और जिले में किसी भी तरह की अप्रिय घटना सामने नहीं आई। 14-15 मार्च के दिन रंग खेलने वाले लोगों के लिए जवान सुरक्षा में तैनात रहे। 16 मार्च को जवानों ने भी विभाग से होली पर्व मनाने की अनुमति मिलने के बाद रंग-गुलाल से सने जवान पारंपरिक गीतों में थिरकते रहे। पुलिस के लिए आज का दिन त्यौहार मनाने के लिहाज से सुकुनभरा रहा। परिवार वालों के साथ त्यौहारी खुशी में शामिल होने से जवानों का थकान काफूर हो गया। पुलिस लाइन में भी जवानों के साथ त्यौहार मनाने के लिए अफसर भी पहुंचे। शहर के बसंतपुर थाना, कोतवाली थाना, लालबाग थाना, यातायात और पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों ने खूब रंग-गुलाल उड़ाए।