राजनांदगांव

नेता प्रतिपक्ष के लिए हफीज-संतोष में जोर आजमाईश
12-Mar-2025 3:05 PM
नेता प्रतिपक्ष के लिए हफीज-संतोष  में जोर आजमाईश

प्रदेश के नेताओं से एक-दूसरे की खामियां गिनाकर पद हथियाने मची होड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 मार्च।
राजनांदगांव नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष के चयन पर प्रदेश स्तर पर मंथन चल रहा है। प्रदेश संगठन ने स्थानीय नेताओं से इस पद के लिए उपयुक्त दावेदारों को लेकर चर्चा भी की है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ऐसे चेहरे को नेता प्रतिपक्ष के रूप में नामित करना चाहते हैं, जिनका सीधा जनता से सरोकार हो।

चर्चा है कि नेता प्रतिपक्ष के लिए मोस्ट सीनियर हफीज खान का नाम सबसे आगे है। हफीज पूर्व में भी नेता प्रतिपक्ष रहे। इसके अलावा वह निगम अध्यक्ष के रूप में सफलतापूर्वक कार्य कर चुके हैं। हफीज के बाद संतोष पिल्ले का नाम सामने आया है। पिल्ले लगातार राजधानी के प्रमुख नेताओं से भेंट कर नेता प्रतिपक्ष के लिए दावा कर रहे हैं। 

बताया जा रहा है कि पूर्व पार्षद अमीन हुद्दा और अन्य कांग्रेसी पार्षद भी पिल्ले के पक्ष में उतर आए हैं। नगर निगम में कांग्रेस के 8 पार्षद चुनकर आए हैं। जबकि 3 पार्षद निर्दलीय चुने गए हैं। नेता प्रतिपक्ष के लिए हफीज के लिए स्थानीय संगठन भी सहमत है।

राजधानी रायपुर में पद को हथियाने के लिए एक-दूसरे की खामियों को भी आधार बनाकर दावा ठोका जा रहा है।  स्थानीय निगम में विपक्ष की भले ही संख्या के आधार पर स्थिति मजबूत न हो, लेकिन अनुभवी पार्षदों को मौका मिलने से सत्तापक्ष भी दबाव में रहेगा। 

प्रदेश संगठन इसी सोच के आधार पर जल्द ही नए नेता प्रतिपक्ष के नाम का ऐलान करेगा। बताया जा रहा है कि होली पर्व अथवा माहांत तक नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा संभव है।
 


अन्य पोस्ट