राजनांदगांव

चार दिन पूर्व हुए मुठभेड़ में मिले शव की अब तक शिनाख्ती नहीं
12-Mar-2025 3:01 PM
चार दिन पूर्व हुए मुठभेड़ में मिले शव की अब तक शिनाख्ती नहीं

मप्र के मंडला जिले में लाश की पहचान कराने पुलिस जुटी, दो नक्सल सहयोगी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 मार्च।
मध्यप्रदेश के मंडला जिले में बीते 8 मार्च को हुए मुठभेड़ में एक अंजान व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई। 
पुलिस का दावा है कि नक्सल समर्थकों द्वारा नक्सलियों के लिए राशन की खरीदी गई थी। इस इनपुट के आधार पर पुलिस ने नक्सलियों को घेरा। इसके बाद मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक बॉडी फोर्स के हाथों लगी। जिसकी अब तक शिनाख्ती नहीं हुई है। 

आशंका है कि मुठभेड़ के दौरान गैर नक्सल व्यक्ति पुलिस की गोली का शिकार हुआ है। इस मामले को लेकर मंडला जिले की पुलिस कटघरे में खड़ी हो गई है। 
इस संबंध में बालाघाट रेंज आईजी संजय सिंग ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि अज्ञात शव की अब तक पहचान नहीं हुई है। मामले में विवेचना जारी है।

मिली जानकारी के मुताबिक बीते 8 मार्च को खटिया थाना क्षेत्र के कान्हा नेशनल पार्क में नक्सलियों को राशन की खेप देने की सूचना के आधार पर पुलिस ने घटनास्थल पर एम्बुस लगाया। जिसमें 2 व्यक्ति राशन लेकर पहुंचे थे।

इसी बीच 18 से 20 नक्सली राशन लेने पहुंचे। नक्सलियों को पुलिस ने आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी। इसके जवाब में नक्सलियों ने  गोली-बारी शुरू कर दी। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक शव बरामद किया। जिसकी पहचान नहीं हो पाई।  

इसी मामले में पुलिस ने नक्सलियों की मदद करने के आरोप में दो ग्रामीणों को गिरफ्तार किया है। जिसमें मंडला जिले के ग्राम बटवार चौकी अंजनिया के अशोक कुमार वल्को और मंडला जिले के ही ग्राम सौतिया निवासी संतोष कुमार धुर्वे शामिल है।
 


अन्य पोस्ट