राजनांदगांव

चाकू लहराते आरोपी पकड़ाया
12-Mar-2025 2:41 PM
चाकू लहराते आरोपी पकड़ाया

राजनांदगांव, 12 मार्च।  आम जगह पर हथियार रखकर लहराने वाले आरोपी को लालबाग पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत सलाखों के पीछे भेजने की कार्रवाई की। आरोपी आदतन बदमाश है, जो पूर्व में भी जेल जा चुका है। मिली जानकारी के अनुसार लालबाग थाना प्रभारी प्रशिक्षु भापुसे ईशु अग्रवाल के नेतृत्व में मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति पेंड्री बस्ती में धारदार चाकूनुमा हथियार लेकर लहराकर आने-जाने  वाले लोगों को डरा-धमका रहा है। सूचना पर हमराह स्टाफ समक्ष गवाहों के रवाना होकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया। नाम पूछने पर अपना नाम पिंकू लहरे 25 वर्ष निवासी पेंड्री बस्ती राजनांदगंाव का होना बताया। जिससे हथियार रखने के संबंध में दस्तावेज मांगने पर किसी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर आरोपी के कब्जे से 01 नग धारदार चाकूनुमा हथियार जब्त कर  आरोपी का कृत्य 25, 27 आम्र्स एक्ट का पाए जाने से आरोपी के विरूद्ध थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 111/2025 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट कायम कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट