राजनांदगांव

राजनांदगांव, 11 मार्च। अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 93 पौवा देशी शराब जब्त किया। मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास के नेतृत्व में डोंगरगांव थाना क्षेत्र में जुआ, शराब, चोरी के गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखते हुए 9 मार्च को डोंगरगांव पुलिस को प्राप्त मुखबिर से सूचना के आधार पर पुलिस टीम गठित कर मुखबीर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया गया। रेड कार्रवाई के दौरान आरोपी द्वारा अपराध धारा. 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध घटित करने से आरोपी हरीश निर्मलकर सालिकझिटिया डोंगरगांव के पास से एक बोरी में 93 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 8370 रुपए को जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर अप.पंजी. कर विवेचना में लिया गया।
49 पौवा शराब संग आरोपी पकड़ाया
राजनांदगांव शहर के लालबाग थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर चौक के पास एक पानठेला के पीछे संत कुमार राय नामक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री करने की सूचना पर लालबाग थाना प्रभारी प्रशिक्षु भापुसे ईशु अग्रवाल के नेतृत्व में स्टॉफ व पेट्रोलिंग मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया। नाम पूछने पर अपना नाम संत कुमार राय पेंड्री थाना राजनंादगांव का होना बताया। उसके कब्जे से 38 पौवा देशी शराब, 11 पौवा अंग्रेजी शराब कीमती 5510 रुपए को आरोपी के कब्जे से जब्त किया गया। आरोपी का यह कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 110/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर वैधानिक कार्रवाई पश्चात ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया।